scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PHOTOS: ये है सिर्फ महिलाओं का गांव, नहीं ठहर सकते मर्द

PHOTOS: ये है सिर्फ महिलाओं का गांव, नहीं ठहर सकते मर्द
  • 1/5
उत्तरी सीरिया में एक ऐसा गांव हैं जिसमें सिर्फ महिलाएं रहती हैं. यह गांव सेल्फ सस्टेनिंग मॉडल पर बनाया गया है जहां सामान्य जरूरतों की चीजों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता. गांव के एन्ट्रेंस पर महिलाएं ही राइफल लेकर सुरक्षा करती दिखाई देती हैं. (फोटोज साभार- indiatoday.in/ Ruptly Video)
PHOTOS: ये है सिर्फ महिलाओं का गांव, नहीं ठहर सकते मर्द
  • 2/5
महिलाओं के एक ग्रुप ने बीते 2 सालों में इस गांव को बसाया है. महिलाएं ही यहां शासन करती हैं और मर्द इस गांव में नहीं ठहर सकते हैं. गांव को स्थापित करने वाली महिलाएं इसे महिलाओं के रिवॉल्यूशन का हिस्सा मानती हैं.
PHOTOS: ये है सिर्फ महिलाओं का गांव, नहीं ठहर सकते मर्द
  • 3/5
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, जैनब गावेरी नाम की 28 साल की निवासी ने कहा- यहां मर्दों की कोई जरूरत नहीं है, हमारी अच्छी जिंदगी है. यह जगह सिर्फ महिलाओं के लिए है जो अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं.
Advertisement
PHOTOS: ये है सिर्फ महिलाओं का गांव, नहीं ठहर सकते मर्द
  • 4/5
इस गांव को बसाने में इंटरनेशनल वॉलेंटियर्स ने मदद की है जिसका मकसद पैट्रिआर्की और कैपिटलिज्म की पाबंदियों से मुक्त होना है. गांव के घरों को भी महिलाओं ने ही बनाया है.
PHOTOS: ये है सिर्फ महिलाओं का गांव, नहीं ठहर सकते मर्द
  • 5/5
कई जगहों पर काम करती महिलाओं के स्टैच्यू लगाए गए हैं. हालांकि, कुछ साल पहले तक यह क्षेत्र आईएसआईएस के प्रभाव वाले इलाकों में आता था.
Advertisement
Advertisement