ये है गुजरात के आणंद जिले का धर्मज गांव. तस्वीर देखकर आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि क्या यह वाकई गांव है या कोई शहर? लेकिन हम आपको बता दें कि यह तस्वीरें धर्मज गांव की ही हैं. इस गांव को भारत का सबसे अमीर गांव भी कहा जाता है. यहां आपको पक्के और साफ सुथरे रास्ते दिखाई देंगे. साथ ही यहां मैक्डॉनल्ड समेत कई बड़े रेस्टोरेंट भी नजर आएंगे.
इस गांव की ख़ास बात यह है कि इसे एनआरआई का गांव भी कहा जाता है. क्योंकि यहां के लगभग हर घर का व्यक्ति विदेश में है. इस गांव के लोग बताते हैं कि गांव के हजारों लोग आपको कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में आसानी से मिल जाएंगे.
धर्मज गांव की जनसंख्या तकरीबन 12 हजार है. लेकिन यहां आपको दर्जनभर से ज्यादा प्राइवेट और सरकारी बैंक मिल जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं है कि यहां बैंक खाली रहते हैं. यहां तो लोगों के खातों में करोड़ों रुपये की रकम जमा मिलेगी.
यही नहीं, आयुर्वेदिक अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्प्टिल, रेजिडेंशल स्कूल आदि भी आपको इस गांव में मिल जाएंगे. साथ ही स्विमिंग पूल वाले आलीशान घर भी आपको यहां नजर आएंगे.
धर्मज गांव में पाटीदार समाज के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं. इसके अलावा ब्राह्मण, दलित, बनिया समाज के लोग भी आपको यहां मिल जाएंगे. यहां की सबसे अनोखी बात यह है कि विदेश में रह रहे लोग अपने गांव के विकास के लिए पैसा भी भेजते हैं.
इस गांव में हर साल 12 जनवरी को धर्मज डे भी सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार भी दुनिया भर से धर्मज गांव के लोग यहां धर्मज डे मनाने आएंगे.