क्या कोई ऑटो ड्राइवर 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी कर सकता है. आप कहेंगे ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता लेकिन ऐसा हुआ जब 200 करोड़ के टैक्स चोर को पकड़ने के लिए जीएसटी विभाग की टीम एक ऐसे व्यक्ति के घर पहुंच गई जिसकी छत टपक रही थी और घर के अंदर बारिश का पानी आ रहा था. घर में खाने का सामान जुटाने के लिए भी परिवार को जद्दोजहद करनी पड़ रही थी.
दरअसल 200 करोड़ की टैक्स चोरी के एक मामले को लेकर जीएसटी विभाग के अधिकारी भारी लाव-लश्कर लेकर गुजरात के भरूच में कंपनी के मालिक के पते पर छापा मारने के लिए पहुंचे लेकिन वहां सच्चाई देखकर अधिकारी दंग रह गए. जिस व्यक्ति के नाम से कंपनी रजिस्टर्ड थी उस व्यक्ति के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम कर पाना भी किसी चुनौती से कम नहीं था. जिस मकान में वो रह रहा था उसकी छत भी टपक रही थी.
जिस सुरेश गोहिल के नाम पर गोहिल कंसल्टेंट नाम से कंपनी चलाई जा रही थी असल में वो एक ऑटो ड्राइवर था जो बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पेट पाल रहा था. जीएसटी विभाग की टीम ने सुरेश गोहिल के उस झोपड़ीनुमा घर को पूरी तरह खंगाल लिया लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला.
धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद जीएसटी अधिकारी यह पता करने में जुटे हुए हैं कि आखिर सुरेश गोहिल के नाम से किसने कंसल्टेंट कंपनी खोली और उसके पास सुरेश के दस्तावेज कहां से आये.
वहीं दूसरी तरफ गरीब ऑटो ड्राइवर सुरेश अचानक से अधिकारियों के अपने घर आ धमकने से बेहद डर गया और उसे समझ नहीं आया कि घर में छापेमारी क्यों हुई. अधिकारियों की कार्रवाई से उस गरीब की जान गले में अटकी हुई है.