गूगल 2017 टॉप ट्रेंड की लिस्ट आ गई है. हर साल की तरह इस साल भी कई कैटेगिरीज के टॉप ट्रेंड जारी किए गए हैं.
Entertainers में इस बार सन्नी लियोनी टॉप पर हैं. उनके बाद अर्शी खान, सपना चौधरी, विद्या वॉक्स और दिशा पटानी हैं.
Sporting Events और NEWS सेक्शन में टॉप पर इंडियन प्रीमियर लीग को लोगों ने सबसे ज्यादा ढूंढ़ा. स्पोर्टिंग इवेंट्स में इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, विंबलडन, डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया और प्रो कबड्डी हैं.
What Is..यानी जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानने को उत्सुक रहे उसमें पहले नंबर पर है GST. फिर बिटक्वाइन, जलिकट्टू, पेटा के बारे में सर्च किया गया.
Movies में इस बार बाहुबली 2 पहले नंबर पर है. फिर दंगल, हॉफ गर्लफ्रेंड, बद्रनाथ की दुल्हनिया, मुन्ना माइकल का नंबर है.
How To...यानी कैसे? इस कैटेगरी में टॉप पर है
How to link aadhaar with PAN card यानी पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें, फिर नंबर है जियो फोन कैसे बुक करें, बिटक्वाइन इंडिया में कैसे खरीदें, स्क्रीनशॉट कैसे लें और सबसे मजेदार ये कि चेहरे से होली का रंग कैसे उतारें?
Near me यानी मेरे पास, इस कैटेगरी में लोगों ने
Post office near me यानी मेरे पास का पोस्ट ऑफिस तलाशा. इसके बाद Movie timings near me,
Coffee shops near me जैसे सर्चों को जगह मिली.