scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

17 साल की लड़की की कजन से जबरन करा दी शादी, घर छोड़कर भागी

17 साल की लड़की की कजन से जबरन करा दी शादी, घर छोड़कर भागी
  • 1/5
एक लड़की को उनके पैरेंट्स ने 17 साल की उम्र में ही कजन से जबरन शादी करा दी. लेकिन लड़की ने फैसला किया कि वह इस शादी में आजीवन नहीं रहेंगी. नायला खान नाम की लड़की की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. असल में नायला के इंटरव्यू को बीबीसी स्कॉटलैंड के एक टीवी शो में दिखाया गया था.
17 साल की लड़की की कजन से जबरन करा दी शादी, घर छोड़कर भागी
  • 2/5
ब्रिटेन में जन्म लेने वाली मुस्लिम लड़की को उसके पैरेंट्स जबरन पाकिस्तान ले गए थे और 17 साल की उम्र में कजन से शादी करा दी थी. इसके बाद वह वापस स्कॉटलैंड आ गई थी और उसके पति कुछ दिनों बाद आने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही वह घर से भाग गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
17 साल की लड़की की कजन से जबरन करा दी शादी, घर छोड़कर भागी
  • 3/5
स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में रहने वाली नायला 30 साल की हो गई है और एक किताब लिख रही है. एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि उनके ही जैसी स्थिति का सामना करने वालीं काफी महिलाएं उनसे संपर्क कर रही हैं, लेकिन वह सभी को जवाब नहीं दे पा रही हैं. उन्होंने महिलाओं से स्थानीय संगठनों से मदद लेने की बात कही.
Advertisement
17 साल की लड़की की कजन से जबरन करा दी शादी, घर छोड़कर भागी
  • 4/5
नायला का कहना है कि 'अधिक वेस्टर्न' होने की वजह से पैरेंट्स ने उनकी शादी कराने का फैसला किया था. उनके पैरेंट्स को लगने लगा था कि लड़की 'कंट्रोल से बाहर' हो रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
17 साल की लड़की की कजन से जबरन करा दी शादी, घर छोड़कर भागी
  • 5/5
जबरन शादी के बाद घर से भागकर नायला एक दोस्त के साथ रहने लगी थी. वह करीब एक साल तक ऐसे ही रहीं. रिश्तेदार उन्हें काफी बुरा भला कहने लगे थे. आखिरकार वह घर लौट आईं और समाज के विरोध के बावजूद पैरेंट्स ने उन्हें घर में जगह दी. इस फैसले से वह खुद चौंक गई. उन्होंने कहा है कि पैरेंट्स ने प्यार को धर्म से ऊपर रखकर फैसला लिया.  (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement