scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक्सप्रेस-वे की खासियत: 41% ट्रैफिक और 27% प्रदूषण होगा कम

एक्सप्रेस-वे की खासियत: 41% ट्रैफिक और 27% प्रदूषण होगा कम
  • 1/8
पंचायत आजतक में 'एक्सप्रेस-वे पर सरकार' मुद्दे पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से जुड़ी कई बातें साझा की. उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के शुरू होने से दिल्ली में 41 प्रतिशत तक ट्रैफिक जाम और 27 प्रतिशत तक प्रदूषण कम होगा. इसके अलावा अगले 15 दिन में उन्होंने दिल्ली से जुड़े कई प्रोजेक्ट शुरु करने की बात कही.
एक्सप्रेस-वे की खासियत: 41% ट्रैफिक और 27% प्रदूषण होगा कम
  • 2/8
गडकरी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जुड़ा एक वाकया भी सुनाया. उन्होंने बताया, "एक बार मैं लंदन गया था, वहां मेरे पास एक भारतीय परिवार मिलने आया. उन्होंने कहा कि हम भारत आना चाहते थे. हमने टिकट भी बुक किये थे, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण बहुत है इसलिए हमने टिकट कैंसिल कर दिए. एक भारतीय होने के नाते मुझे यह सुनकर बेहद शर्म आई. मैंने वापस पहुंचकर हर्षवर्धन, केजरीवाल और एलजी को बुलाकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर मीटिंग की.'
एक्सप्रेस-वे की खासियत: 41% ट्रैफिक और 27% प्रदूषण होगा कम
  • 3/8
बता दें कि कल पीएम नरेंद्र मोदी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले हैं. 135 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे दिल्ली और एनसीआर के लिए बड़ी सौगात होगा. यह कुंडली से पलवल तक गाजियाबाद के रास्ते होते हुए जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर सात इंटरचेंज भी हैं, जो एक से दूसरे शहर को जोड़ते हैं.
Advertisement
एक्सप्रेस-वे की खासियत: 41% ट्रैफिक और 27% प्रदूषण होगा कम
  • 4/8
14 लेन के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का पहला चरण निजामुद्दीन से यूपी गेट तक है. यह हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर बागपत, गाजियाबाद और नोएडा होते हुए पलवल से जुड़ेगा. इसके शुरू होने से चंडीगढ़, अंबाला, लुधियाना से लेकर जम्मू तक से आने वाले एनएच-1 के वाहनों को आगरा, कानपुर होते हुए देश के दूसरे हिस्सों में जाने के लिए एनएच-2 पर पहुंचने को दिल्ली में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी.
एक्सप्रेस-वे की खासियत: 41% ट्रैफिक और 27% प्रदूषण होगा कम
  • 5/8
उम्मीद जताई जा रही है कि इससे राजधानी को वाहनों के बड़े बोझ से मुक्ति मिलेगी. यही नहीं इस एक्सप्रेस-वे के खुलने से कोलकाता से सीधे जालंधर-अमृतसर और जम्मू आने-जाने वाली गाड़ियों खासकर ट्रकों को भी फायदा होगा.
एक्सप्रेस-वे की खासियत: 41% ट्रैफिक और 27% प्रदूषण होगा कम
  • 6/8
मालूम हो कि एक्सप्रेस-वे पर सात जगह इंटरचेंज है. ये चेंज दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर मवीकलां, दिल्ली-मेरठ हाईवे पर दुहाई, दिल्ली-हापुड़ मार्ग पर डासना, गाजियाबाद-अलीगढ़ मार्ग पर बील अकबरपुर, कसाना-बुलंदशहर मार्ग पर सिरसा गांव और अटाली-चेनसा मार्ग पर मौजपुर साथ ही दिल्ली-आगरा मार्ग पर पलवल में है.
एक्सप्रेस-वे की खासियत: 41% ट्रैफिक और 27% प्रदूषण होगा कम
  • 7/8

इसके अलावा एक्सप्रेस वे के 135 किमी के टुकड़े में आठ जगह हाइवे नेस्ट होंगे, जिनमें जलपान और खानपान की सुविधाएं मिलेगी. एक्सप्रेस-वे की बगल में पेट्रोल पंप, मोटल्स, रेस्ट एरिया, वॉश रूम, रेस्टोरेंट, दुकानें और रिपेयर सर्विस रहेगी.
एक्सप्रेस-वे की खासियत: 41% ट्रैफिक और 27% प्रदूषण होगा कम
  • 8/8
यही नहीं, इस हाईवे की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें सोलर पावर और ड्रिप सिंचाई की सुविधा है. इसमें आठ सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं. इसके अलावा ओवरलोड वाहन एक्सप्रेस-वे नहीं चल सकेंगे, ऐसे वाहनों को एग्जिग गेट से बाहर कर दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement