चीन, ईरान सहित दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के कहर का सामना कर रहे हैं. चीन में रविवार तक कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 2870 पहुंच गया. ईरान में एक सांसद की भी इस वायरस से मौत हो गई है. वहीं, एक स्टडी में सामने आया है कि कोरोना वायरस इंसानी शरीर के बाहर 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्जीव चीजों की सतह पर भी कोरोना वायरस 9 दिनों तक जीवित रह सकता है. हालांकि, रिसर्चर्स का कहना है कि सामान्य कीटाणुनाशक जैसे सैनिटाइजर और फ्लोर क्लीनर्स के इस्तेमाल से कोरोना वायरस खत्म किया जा सकता है. जर्नल ऑफ हॉस्पिटल इंफेक्शन में 22 स्टडीज के विश्लेषण के आधार पर यह कहा गया है.
बता दें कि अमेरिका में भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के डायरेक्टर ने कहा है कि कॉपर और स्टील की सतह पर कोरोना वायरस 2 घंटे तक रह सकता है. जबकि कार्डबोर्ड और प्लास्टिक पर लंबे वक्त तक वायरस जीवित रह सकता है.
सीडीसी का कहना है कि संभव है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए किसी सामान से भी अन्य व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमण हो जाए. हालांकि, कुरियर से भेजे गए सामान जिन्हें डिलिवर होने में हफ्ते या कई दिन लगते हैं, उनसे वायरस का खतरा कम होता है.
बता दें कि चीन के बाद ईरान में भी कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है. बीबीसी के मुताबिक, बीमारी से कम से कम 210 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आंकड़ों को झूठ बताया है. इससे पहले भी ईरान पर कोरोना वायरस की खबरें छिपाने के आरोप लगे थे.