सनी लियोन के बाद बिपाशा बसु पति करण ग्रोवर के साथ एक कंडोम एड में दिखी हैं.
इस एड का वीडियो और पिक्चर्स बिपाशा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शेयर करते ही बिपाशा के चाहने वालों ने इसे हिट कर दिया. ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
इन पिक्चर्स की खास बात ये है कि इसमें बिपाशा और करण की केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों काफी इंटीमेट दिख रहे हैं.
लोग जमकर पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.
करण इन पिक्चर्स में शर्टलेस दिख रहे हैं. वहीं बिपाशा ने भी शॉर्ट ड्रेसेज में शूट कराया है.
वीडियो पोस्ट करते हुए बिपाशा ने लिखा, ‘कंडोम की मदद से परिवार आप नियोजन कर सकते हैं. सुरक्षित यौन संबंध भी बना सकते हैं'.
बिपाशा ने ये भी लिखा कि एक जोड़े के तौर पर हम इस पर यकीन रखते हैं और इसीलिए इसका विज्ञापन कर रहे हैं.
बता दें कि साल 2015 में फिल्म 'एलोन' के सेट पर बिपाशा और करण की नजदीकियां बढ़ीं थीं.
करीबन एक साल डेटिंग के बाद दोनों ने अप्रैल 2016 में शादी की थी. यह बिपाशा की पहली और करण की तीसरी शादी है.
PICS: bipashabasu/instagram