क्या किसी फल को ग्रेनेड (बम) में बदला जा सकता है. नहीं न! लेकिन फल को ग्रेनेड जैसा बनाकर और दहशत फैलाकर बैंक जरूर लूटा जा सकता है. जी हां, आपने सही सुना, ऐसा हुआ है इजरायल जैसे देश में जहां एक लुटेरे ने एवोकैडो नाम के एक फल को पेंट कर उसी पूरी तरह ग्रेनेड की शक्ल दे दी और लोगों को डराकर बैंक में दो बार डकैती को अंजाम दे दिया.
एवोकैडो फल को ग्रेनेड की तरह इस्तेमाल कर आरोपी ने सबसे पहले बेदौं नाम के गांव में बियरशीबा शॉपिंग मॉल की पोस्टल बैंक की शाखा में पहुंचा और ग्रेनेड फेंकने की धमकी देने लगा. उसने कैशियर को एक नोट दिखाया जिसमें लिखा था कि जितना भी कैश हो वो उसे दे दिया जाए. जब कैशियर ऐसा करने से झिझकने लगा तो दूसरे हाथ में फल को ग्रेनेड की तरह दिखाकर बदमाश ने कहा, पैसे जल्दी बैग में डालो वरना इस ग्रेनेड को यहीं फेंक दूंगा.
पेंट किए गए एवोकैडो को ग्रेनेड समझकर कैशियर ने तुरंत रुपये बैग में डाल दिए जिसे लेकर आरोपी वहां से भाग निकला. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक बदमाश ने बैंक से करीब 3 लाख 9 हजार रुपये लूट लिए थे. बाद में बैंककर्मियों को पता चला कि जिस ग्रेनेड का डर दिखाकर वो बैंक लूटने आया था असल में वो एवोकैडो फ्रूट था.
इस तरह एक बार डकैती में सफल होने के बाद दूसरी बार फिर उसने उसी फल की मदद से बैंक लूट को अंजाम देने का मन बनाया और डकैती के लिए बैंक पहुंच गया. वहां से उसने ग्रेनेड का डर दिखाकर फिर 2 लाख 32 हजार रुपये लूट लिए. कैप चश्मा और चेहरे को ढककर लूट को अंजाम देने वाले अपराधी को इस बार बैंक के कैशियर ने उसकी आंखों से पहचान लिया क्योंकि उसने अपना चश्मा उतार लिया था.
बैंक लूटने वाले बदमाश की पहचान उजागर होने के बाद उसके आपराधिक रिकॉर्ड भी लोगों के सामने आ गए. आरोपी लूट के मामले में पहले भी 3 साल जेल की सजा काट चुका था और लोगों को ग्रेनेड का डर दिखकर 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूट चुका था.