scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल

ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 1/10
उदयपुर के महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड़ ने आम आदमी की जिंदगी का अनुभव लेने के लिए 3 साल एक कमरे के घर में बिता दिए. मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज ने ये स्टोरी पब्लिश की है, जिसे उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल में शेयर किया है.
ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 2/10
दरअसल अरविंद सिंह मेवाड़ एक दिन सुबह जब वो टहलते हुए पिछोला नदी के तट पर पहुंचे, तो उन्हें अपनी ये जिंदगी थोड़ी ऊबनभरी लगी और उन्हें कुछ खालीपन महसूस हुआ. ऐसे में वो राजमहल के सभी ऐशो आराम छोड़ ब्रिटेन पहुंच गए. 
ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 3/10
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में उन्होंने एक कमरे के घर में करीब तीन साल का वक्त गुजारा. अब वो 72 साल के हो चुके हैं और उदयपुर में अपने फैमिली के साथ रह रहे हैं.

Advertisement
ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 4/10
रिपोर्ट के मुताबिक, राजा अरविंद ने बताया कि मैनचेस्टर जाना उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट था.वे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट ही हुए थे और क्रिकेट के जुनूनी थे.

ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 5/10
उन्होंने कहा कि जब वो एयरपोर्ट पहुंचे, तब अकेले जाने में थोड़ा डरे हुए थे, लेकिन मैनचेस्टर पहुंचकर उन्हें कपड़े की फैक्ट्री में जूनियर एग्जीक्यूटिव की जॉब मिल गई।

ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 6/10
मैनचेस्टर में उन्होंने जमकर क्रिकेट खेला और वह सभी शौक भी पूरे किए, जो शायद एक राजा होते हुए वह पूरा नहीं कर सकते.

ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 7/10
अरविंद सिंह मेवाड़ के मुताबिक मुझे इस बात पर गर्व है कि यहां रहने के दौरान मुझे अपने पिता से पैसे नहीं मांगने पड़े. मैंने अपनी कमाई में ही गुजारा किया.

ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 8/10
 यही नहीं, मैनचेस्टर के हेल में उन्होंने एक कमरे का मकान ले रखा था. यहां सब्जियां खरीदने से लेकर किचन में खाना पकाने तक उन्होंने सबका अनुभव लिया. ये आजादी उन्होंने पहले कभी महसूस नहीं की थी.
ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 9/10
अरविंद सिंह मेवाड़ कहते हैं कि 'मुझे अपना ट्रेन में पहला दिन याद है, जब मैंने खुद टिकट खरीदा था। ये बाकी लोगों के लिए एक सामान्य बात है, लेकिन ये मेरी जिंदगी के लिए बिल्कुल नई चीज थी.
Advertisement
ऐशो-आराम की LIFE जी रहे थे ये राजा, अब एक कमरे के घर में बिताए 3 साल
  • 10/10
राजा अरविंद उदयपुर राजघराने के घराने के 76वें संरक्षक हैं. उनके पिता भगवत सिंह ने 1955 से 1984 तक मेवाड़ घराने की कमान संभाली. वह महाराणा प्रताप के वंशज हैं.  मैनचेस्टर जाने से पहले अरविंद सिंह 250,000 स्क्वेयर फीट के महल में शानो-शौकत भरी जिंदगी गुजार रहे थे.

Advertisement
Advertisement