scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE

500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 1/10
अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक जज ने हॉट योगागुरु नाम से मश्हूर बिक्रम चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.  लॉस एंजिलिस काउंटी के सुपीरियर कोर्ट के जज एडवर्ड मोरेटन ने चौधरी के खिलाफ वारंट जारी किया.
500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 2/10
गौरतलब है कि योगगुरु के ऊपर उनकी वकील मीनाक्षी समेत छह महिलाओं ने सेक्सुअल  हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. कोर्ट ने बिक्रम की जमानत की राशि 80 लाख डॉलर रखी है.
500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 3/10
मीनाक्षी का दावा था कि बलात्कार के एक आरोपी को रफा-दफा करने में जब उन्होंने चौधरी को मना कर दिया था तो उसने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था. ये मुकदमा मिनाक्षी ने जीत लिया था.
Advertisement
500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 4/10
70 वर्षीय भारतीय अमेरिकी बिक्रम चौधरी 'बिक्रम योग' के संस्थापक हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपए थी. लेकिन उन्होंने पिछले साल दिवालिया हो जाने का दावा किया था.
500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 5/10
इसके साथ ही उनके पास 43 लग्जरी गाड़ियों का आलीशान बेड़ा भी था, जो केस हारने के बाद कोर्ट ने उनकी वकील के नाम कर दिया था.

500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 6/10
बिक्रम के 220 देशों में खोले गए कुल 720 योग स्कूल हैं, जहां बिक्रम योग सिखाया जाता है. वह अपने फॉलोअर्स को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग सिखाते हैं. इसे वह 'हॉट योग' का नाम देते हैं.
500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 7/10
उनके फॉलोअर्स में मैडोना, डेमी मूर, बिल क्लिंटन की बेटी चेल्सी क्लिंटन और जॉर्ज क्लूनी जैसे कई हॉलीवुड, खेल और पॉलिटिक्स की दुनिया के हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज शामिल रहे हैं.
500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 8/10
वहीं बिक्रम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि महिलाएं उन्हें पसंद करती हैं, उन्हें प्यार करती हैं. गौरतलब है कि सेक्सुअल हैरेसमैंट केस के बाद उनकी एक्स-वाइफ राजश्री ने उनसे तलाक  ले लिया था.
500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 9/10
राजश्री ने बिक्रम की 500 करोड़ की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा भी मांगा था. राजश्री भी फेमस योगा टीचर रह चुकी हैं.

Advertisement
500 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऐसी है इस 'हॉट योगगुरु' की LIFE
  • 10/10
फोर्ब्स के मुताबिक, बिक्रम एक ट्रेनिंग सेशन का 10 हजार डॉलर लेते रहे हैं. 20 हजार डॉलर पर्सनल ट्रेनिंग फीस है.

Advertisement
Advertisement