एमेजॉन ने अमेरिका में नया ऑफिस खोला है. इस ऑफिस की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. ऑफिस की खास बात है इसका डिजाइन.
ऑफिस को बाहर से गुंबद के आकार में बनाया गया है. इसे बनाने में 4 बिलियन डॉलर (करीब 254 अरब रुपए) का खर्च आया है.
ये ऑफिस सीटल में बनाया गया है. इसका उद्घाटन कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस ने किया. इसे 'रेनफोरेस्ट' कैंपस का नाम दिया जा रहा है.
खबरों के मुताबिक, इस ऑफिस की प्लानिंग और निर्माण में सात साल का समय लगा है. अमेजॉन ने इसे The Spheres नाम दिया है.
कंपनी ने कर्मचारियों के लिए हर सुविधा का ध्यान रखा है. यहां ऐसा माहौल देने की कोशिश की गई है कि लोग ज्यादा इनोवेटिव सोच सकें.
यहां 40 हजार पौधे लगाए गए हैं. कंपनी ने पूरे ऑफिस में ग्रीनरी का खास ध्यान रखा है. कुछ अलग सोचने के लिए कर्मचारी यहां रूटीन काम को छोड़कर अकेले घूमने निकल सकते हैं, छोटे-छोटे झरनों का आनंद उठा सकते हैं.
कर्मचारियों के लिए मीटिंग स्पेस बनाए गए हैं. जिन्हें 'द बर्ड नेस्ट' का नाम दिया गया है. कुल तीन ऑफिस इमारतों को sphere के तहत बनाया गया है. ये स्पेस 90 फीट लंबे और 130 फीट चौड़े हैं.
PHOTOS-AP