scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

254 अरब का अमेजॉन का नया ऑफिस, दिखेंगे झरने-40 हजार पौधे

254 अरब का अमेजॉन का नया ऑफिस, दिखेंगे झरने-40 हजार पौधे
  • 1/7
एमेजॉन ने अमेरिका में नया ऑफिस खोला है. इस ऑफिस की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. ऑफिस की खास बात है इसका डिजाइन.
254 अरब का अमेजॉन का नया ऑफिस, दिखेंगे झरने-40 हजार पौधे
  • 2/7
ऑफिस को बाहर से गुंबद के आकार में बनाया गया है. इसे बनाने में 4 बिलियन डॉलर (करीब 254 अरब रुपए) का खर्च आया है.
254 अरब का अमेजॉन का नया ऑफिस, दिखेंगे झरने-40 हजार पौधे
  • 3/7
ये ऑफिस सीटल में बनाया गया है. इसका उद्घाटन कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस ने किया. इसे 'रेनफोरेस्‍ट' कैंपस का नाम दिया जा रहा है.
Advertisement
254 अरब का अमेजॉन का नया ऑफिस, दिखेंगे झरने-40 हजार पौधे
  • 4/7
खबरों के मुताबिक, इस ऑफिस की प्‍लानिंग और निर्माण में सात साल का समय लगा है. अमेजॉन ने इसे The Spheres नाम दिया है.

254 अरब का अमेजॉन का नया ऑफिस, दिखेंगे झरने-40 हजार पौधे
  • 5/7
कंपनी ने कर्मचारियों के लिए हर सुविधा का ध्‍यान रखा है. यहां ऐसा माहौल देने की कोशिश की गई है कि लोग ज्‍यादा इनोवेटिव सोच सकें.
254 अरब का अमेजॉन का नया ऑफिस, दिखेंगे झरने-40 हजार पौधे
  • 6/7
यहां 40 हजार पौधे लगाए गए हैं. कंपनी ने पूरे ऑफिस में ग्रीनरी का खास ध्‍यान रखा है. कुछ अलग सोचने के लिए कर्मचारी यहां रूटीन काम को छोड़कर अकेले घूमने निकल सकते हैं, छोटे-छोटे झरनों का आनंद उठा सकते हैं.
254 अरब का अमेजॉन का नया ऑफिस, दिखेंगे झरने-40 हजार पौधे
  • 7/7
कर्मचारियों के लिए मीटिंग स्‍पेस बनाए गए हैं. जिन्‍हें 'द बर्ड नेस्‍ट' का नाम दिया गया है.  कुल तीन ऑफिस इमारतों को sphere के तहत बनाया गया है. ये स्‍पेस 90 फीट लंबे और 130 फीट चौड़े हैं.
PHOTOS-AP
Advertisement
Advertisement