एक कपल को फ्लाइट में सेक्स एक्ट परफॉर्म करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. ये घटना मॉस्को से व्लादिवोस्तोक जा रही फ्लाइट की है. पैसेंजरों से भरी फ्लाइट में सेक्स एक्ट के दौरान कपल का वीडियो भी बना लिया गया था.
43 साल की महिला और 41 साल के पुरुष Rossiya Airlines के इकोनॉमी क्लास से सफर कर रहे थे. स्थानीय अखबार Komsomolskaya Pravda की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की मुलाकात सिर्फ कुछ घंटे पहले एयरपोर्ट पर ही हुई थी. पुलिस ने कपल के नामों का खुलासा नहीं किया है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के दौरान कपल नशे में थे. रूस की इन्टेरियर मिनिस्ट्री ने कहा है कि कपल को 15 दिन तक 'एडमिनिस्ट्रेटिव अरेस्ट' में रहना पड़ सकता है. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो)
घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक एयरहोस्टेस रोमांस करते कपल को रंगे हाथ पकड़ ली थीं. एयरहोस्टेस इस दौरान कपल से कहती हैं कि कैप्टेन को सूचित कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
एयरहोस्टेस कपल से यह भी कहती हैं कि घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो चुका है और हमें पुलिस को बताना पड़ेगा. आप सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे. महिला ने वीडियो को लेकर कोई कमेन्ट नहीं किया, लेकिन पुरुष एयरहोस्टेस से सवाल करता दिख रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)