कावेरी जल बंटवारे विवाद को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे AIADMK कार्यकर्ताओं का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि एआईएडीएमके के कार्यकर्ता स्टेज पर सामने भूख हड़ताल कर रहे हैं और पीछे बिरयानी खा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल हो रही तस्वीरें वेल्लोर की हैं. यहां 3 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक AIADMK कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल की थी. कार्यक्रम के बीच कुछ नेता बिरयानी खाते नजर आए. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ये सभी लोग टोमैटो राइस खा रहे हैं.
इसके अलावा कोयंबटूर और सलेम की भी फोटो वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि AIADMK के कई नेता और कार्यकर्ता शराब पी रहे हैं.
गौरतलब है कि कावेरी जल बंटवारे विवाद को लेकर तमिलनाडु में राज्य के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम केंद्र सरकार के खुलाफ खुद भूख हड़ताल कर रहे हैं.
इस हड़ताल में तमिलनाडु सरकार की पूरी कैबिनेट भी शामिल हुई थी. मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में अनशन किया था. मालूम हो कि कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमिलनाडु में कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करने की मांग की जा रही है.