ऑस्कर नोमिनेटेड फिल्म लगान और सुरहिट फिल्म गदर को आज 16 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म में आमिर खान लीड एक्टर और ग्रेस सिंह लीड ऐक्ट्रेस थी. यही नहीं ग्रेसी की ये पहली फिल्म थी और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
इससे पहले ग्रेसी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में टीवी सीरियल 'अमानत' से की थी. लगान के बाद 2003 में उन्होंने अजय देवगन के साथ 'गंगाजल' और 2004 में संजय दत्त के साथ 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में काम किया. ये दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं. हालांकि, ग्रेसी का फिल्मी सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा. फिलहाल, वे फिल्मों से दूर हैं.
लगान की तरह ही गदर की लीड ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी साल 2000 में सुपरहिट फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी और ऋतिक रोशन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने क्या यही प्यार है (2002), आप मुझे अच्छे लगने लगे (2002), हमराज (2002), हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड (2007) में काम किया.
अमीषा ने शुरुआती करियर में धमाकेदार फिल्में दी. लेकिन, कुछ फिल्मों के बाद वे खास पहचान बनाने में नाकामयाब रहीं. आखिरी बार वह साल 2013 में फिल्म रेस 2 में नजर आई थी.
अमिषा और अमृता के अलावा 2000 में बी-टाउन में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शुरुआत तो धमाकेदार की, लेकिन बाद में कमाल नहीं दिखा पाईं और गुमनामी में कहीं खो गईं. ऐसा ही एक नाम तनुश्री दत्ता हैं. 2005 में उन्होंने 'आशिक बनाया आपने' से सक्सेसफुल डेब्यू किया. इसके बाद वह चॉकलेट (2005), स्पीड (2007), रिस्क (2007), गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय (2007), सास बहू और सेंसेक्स (2008) जैसी फिल्मों में उन्हें एक्टिंग का मौका मिला.
तनुश्री के बारे में यह भी खबर आई थी कि उन्होंने फिल्में न मिलने की वजह से अध्यात्म की तरफ रुख कर लिया. इस दौरान उन्होंने कई धार्मिक यात्राएं की. हालांकि तनुश्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आश्रमों में तो बॉलीवुड से ज्यादा सेक्स होता है. उन्होंने कई आश्रमों की यात्रा की और हर आश्रम में यह बात कॉमन पाई.
सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस किम शर्मा ने तुमसे अच्छा कौन है (2002), नहले पे दहला (2007), टॉम डिक एंड हैरी और मनी है तो हनी है में काम किया था. किम ने क्रिकेटर युवराज सिंह को लगभग चार साल तक डेट किया था. 2010 में किम ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन अली पुंजनी से शादी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक किम शर्मा पति अली पुजानी का घर छोड़ने के बाद मुंबई में रह रही हैं. खबरों की मानें तो किम के केन्याई पति ने उन्हें किसी दूसरी औरत के लिए छोड़ दिया था. फिलहाल किम अपने दोस्त और एक्टर जावेद जाफेरी के NGO 'इंडियन डाक्यूमेंट्री फाउंडेशन' के एक कार्यक्रम 'गुड पिच इंडिया' के साथ काम कर रही हैं.
- फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान के साथ लीड ऐक्ट्रेस रही गायत्री जोशी की
पहली और एकलौती फिल्म रही थी. 2005 में उन्होंने बिजनेसमैन विकास ओबरॉय से
शादी कर ली. फिल्मों से दूर फिलहाल वे फैमिली पर ध्यान दे रही हैं. उनके दो
बेटे भी हैं.
फिल्म मोहब्बतें (2000) से ही डेब्यू करने वालों में प्रीति झंगियानी भी थी. इसके बाद वह आवारा पागल दीवाना (2002), आन: मेन एट वर्क (2004), जाने होगा क्या (2006), चांद के पार चलो (2006) में नजर आई थी.साल 2008 में प्रीति ने फिल्मों को अलविदा कहते हुए, एक्टर प्रवीन डबास से शादी कर ली. 2011 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया. फिलहाल, वे फैमिली पर ध्यान दे रही हैं.
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने भी फिल्म मोहब्बतें (2000) से डेब्यू किया था. उन्हें इस फिल्म के आइफा बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवार्ड भी मिल चुका है.इसके बाद उनकी अन्य फिल्में फरेब (2004), जहर (2005), कैश (2006) थी. इसके अलावा शमिता 'झलक दिखलाजा रीलोडेड' और 'बिग बॉस सीजन 3' का हिस्सा बन चुकी हैं. एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर्स भी किये, जो काफी फेमस भी हुए.
शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'इश्क विश्क' में उनकी गर्लफ्रेंड का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला की वह डेब्यू फिल्म उन्होंने 'लव का द एंड', 'डेल्ही-बेली', 'मैं और मिस्टर राइट', 'हम-तुम', 'उमर', 'आगे से राइट', 'रेडियो' और 'वन लाइफ टू लिव' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. कुछ दिनों पहले शहनाज का एक प्रैंक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह एक प्रेग्नेंट महीला बनने के साथ साथ नशे में धुत होने का नाटक करती हुई लड़कों से सेक्स करने का ऑफर देती दिखाई गई थी.
इस वीडियो को लेकर शहनाज को हर तरफ उलटे सीधे कमैंट्स झेलने पड़े.जिसके बाद शहनाज ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि वह इस प्रैंक के जरिए सिर्फ लोगों कि मानसिकता को जानना चाहती थीं.
90s में सलमान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस भाग्यश्री को बॉलीवुड में उनकी मासूमियत और सादगी भरे अंदाज के लिए जाना जाता रहा. उन्होंने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1987 में टीवी सीरियल अमोल पालेकर की.. कच्ची धूप से की. इस बीच भाग्यश्री ने हिमालय दासानी के साथ शादी कर ली. शादी के बाद भाग्यश्री की कैद में है बुलबुल,त्यागी,पायल और घर आया मेरा परदेसी जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन सभी फिल्म फ्लॉप रही. इन फिल्मों की नाकामयाबी के बाद भाग्यश्री ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया.
साल 2001 में फिल्म 'हेल्लो गर्ल्स' के जरिये भाग्यश्री ने एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इस बीच भाग्यश्री ने भोजपुरी,मराठी और तेलगु फिल्मों में भी अभिनय किया. भाग्यश्री का एक बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका है.
सुपरहिट फिल्म बरसात से एक्टिंग करियर शुरू करने वाली 90s की ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. ट्विंकल ने फिल्म दिल तेरा दीवाना, जब प्यार किसी से होता है इंटरनेशनल खिलाड़ी, ज़ुल्मी, बादशाह, जोरू का गुलाम और जोड़ी नम्बर वन जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अक्षय कुमार से 17 जनवरी 2001 को शादी की. फिलहाल ट्विंकल इंटीरियर डिजाइनर है और अखबारों और सोशल मीडिया में अपने विचार खुलकर लिखती हैं.