Actress Sushmita Sen ने 'आर्या' वेब सीरीज से OTT के दुनिया में कदम रखा था.. जिसका अब पार्ट-2 यानी Aarya-2 जल्द ही आने वाला है. वहीं कुछ वक्त पहले Aarya-2 का ट्रेलर आया था.. ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इंटनेट पर इस ट्रेलर की काफी चर्चा भी हो रही है. वहीं अब तक इस ट्रेलर को 30 Million से ज्यादा व्यूज मिले चुके है.. ये सीरीज़ 10 दिसंबर को Disney plus Hotstar पर आएगी. ट्रेलर जिस तरह से लोगों को पसंद आ रहा है, लग रहा है सीरीज को भी काफी अच्छा रेस्पोंस मिलेगा.