'Sorry Bhai Sahab' एक Middle Class परिवार की महत्वाकांक्षाओं और आकांक्षाओं के बारे में कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शारिब हाशमी और गौहर खान ने मिस्टर एंड मिसेज गुप्ता की भूमिका निभाई है. Amazon MiniTv पर एक नई लघु फिल्म 'Sorry Bhai Sahab' सुमन अधिकारी द्वारा निर्देशित और सुमित घिल्डियाल द्वारा लिखित है. इस फिल्म में अभिनेता शारिब हाशमी और गौहर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं और जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी South Delhi के डीडीए फ्लैट में रहने वाले एक मध्यमवर्गीय जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी कार चोरी हो जाती है. देखिए कॉमेडी से लबरेज इस शार्ट फिल्म का मजेदार ट्रेलर.