रवीना टंडन 90 के दशक में व्यावसायिक हिंदी सिनेमा की एक स्टार रहीं हैं और उस समय की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट्स का हिस्सा भी रहीं. लेकिन रवीना टंडन ने साबित कर दिया कि वह अधिक गहन और जटिल पात्रों को भी खींच सकती है. हाल ही में, अभिनेत्री ने नेटफ्लिक्स के 'अरण्यक' (Aranyak) के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया और डिजिटल दुनिया में भी धूम मचा दी. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज 'अरण्यक' क्राइम-थ्रिलर एक बेहतरीन वेब सीरीज है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन लीड रोल में है. उनके साथ परमब्रत चट्टोपाध्याय, आशुतोष राणा और जाकिर हुसैन अहम भूमिकाओं में दिखे हैं. इसमें रवीना ने अभिनय से अपने कामयाबी की विरासत को आगे बढ़ाया है और इस वेब सीरीज की कहानी रवीना के किरदार कस्तूरी के ईद-गिर्द भूमती रहती है जो एक महिला मां और पुलिस अफसर दोनों जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करती हुई नज़र आयीं हैं और वो किस तरह समस्याओं का सामना करते हुए अपने जीवन में संघर्ष कर रही है, इसे बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में दिखाया गया है की किस तरह एक मां अपनी बेटी की परीक्षा के लिए छुट्टी लेनी चाहती है, लेकिन उसका फर्ज उसे रोक देता है और वो छुट्टी रद्द करके अपने थाना क्षेत्र के सबसे हाईप्रोफाइल मर्डर केस को सॉल्व करने में लग जाती है. स्त्री चरित्र की बिलकुल सही और सटीक व्याख्या इस सीरीज में की गई है. Aranyak ने कहानी के बारीक प्रदर्शन के लिए सराहना बटोरी है. देखिये Aranyak की मेकिंग का वीडियो.