scorecardresearch
 
Advertisement

वी सोमन्ना

वी सोमन्ना

वी सोमन्ना

MP

वीरन्ना सोमन्ना (V Somanna) कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में तुमकुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था. 5 बार विधायक रहे सोमन्ना ने भारी मतों से जीत हासिल की और पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री बनाए गए. वह 4 अगस्त 2021 से 13 मई 2023 तक कर्नाटक के आवास और बुनियादी ढांचा विकास विभाग के मंत्री थे. वे मई 2018 से 13 मई 2023 तक गोविंदराज नगर निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा के सदस्य थे.

10 जून 2016 को, वे कर्नाटक विधान परिषद के लिए फिर से चुने गए. उन्होंने बीजेपी विधायकों के 31 वोट हासिल किए (V Somanna BJP Leader).

वे 1983 तक बैंगलोर महानगर पालिका के लिए चुने गए. 1994 में वे जनता दल के टिकट पर बिन्नीपेट से विधायक बने. 1996 में जेल मंत्री, बैंगलोर शहरी विकास मंत्री बनाए गए. 1999 में सोमन्ना को बिन्नीपेट से निर्दलीय के रूप में चुना गया. 2004 में वे कांग्रेस के टिकट पर तीसरी बार चुने गए थे. 2008 में कांग्रेस के टिकट पर ही सोमन्ना गोविंदराजन नगर से चुने गए. 2010 में वे कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य बने. 2018 में बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार चुने गए. 2019 से 2020 तक वे बागवानी और रेशम उत्पादन मंत्री पद पर बने रहे. 2021 से 2023 तक सोमन्ना को आवास मंत्री और बुनियादी ढांचा और विकास मंत्री का पद मिला. मई 2023 में वी सोमन्ना विधानसभा चुनाव हार गए थे.

सोमन्ना का जन्म 20 जुलाई 1951 को कर्नाटक के रामनगर जिले के डोड्डामारलावडी में हुआ था. उनकी शादी शैलजा से हुई है और उनके तीन बच्चे हैं.

 

और पढ़ें

वी सोमन्ना न्यूज़

  • केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे समेत 3 पर FIR, जानिए क्या है मामला

    केंद्रीय जल शक्ति और रेलवे राज्य मंत्री वी सोमन्ना के बेटे अरुण बीएस सहित तीन लोगों के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कथित धोखाधड़ी, खातों में हेराफेरी करना और कंपनी से जुड़े एक दंपति को धमकी देने का आरोप है. पुलिस ने यह भी बताया कि ये FIR 37वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement