भारत की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगहों में गिना जाने वाला ताज लेक पैलेस (Taj Lake Palace) उदयपुर की पहचान है. पिछोला झील के बीचोंबीच स्थित यह महल मानो पानी की सतह पर तैरता हुआ नजर आता है. इसकी अद्भुत खूबसूरती, शाही इतिहास और आलीशान मेहमाननवाजी इसे न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य बनाती है.
ताज लेक पैलेस का निर्माण 1746 में महाराणा जगत सिंह द्वितीय ने करवाया था. उस समय इसे जग निवास पैलेस कहा जाता था. सफेद संगमरमर से बने इस महल का उद्देश्य राजपरिवार के लिए एक ग्रीष्मकालीन आवास तैयार करना था। समय बीतने के साथ यह पैलेस मेवाड़ शासकों की शान और विरासत बन गया.
इस महल की वास्तुकला राजपूत और मुगल शैली का अद्भुत संगम है. पूरे महल में संगमरमर की नक्काशी, खूबसूरत झरोखे, स्तंभ और बालकनियां देखने लायक हैं. इसके आंगन, फव्वारे और खुले प्रांगण शाही जीवनशैली की झलक पेश करते हैं. महल चारों ओर से पिछोला झील से घिरा हुआ है, जिससे इसकी सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है.
आज यह महल ताज होटल समूह द्वारा संचालित किया जाता है और इसे लक्जरी हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है. यहां आने वाले मेहमानों को शाही ठाठ-बाट, राजसी भोजन और पारंपरिक राजस्थानी आतिथ्य का अनुभव मिलता है.
ताज लेक पैलेस की खूबसूरती कई फिल्मों का हिस्सा रही है. हॉलीवुड फिल्म James Bond: Octopussy (1983) में इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. इसके अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग भी यहां हुई है.