सुंदर भाटी (Sunder Bhati) उम्र कैद की सजा काट रहा एक अपराधी है. 2014 को सुंदर भाटी को यूपी पुलिस ने पकड़ लिया था और अभी भी वह जेल में है. सुंदर भाटी ग्रेटर नोएडा के घंघोला का रहने वाला है. प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सनी सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुंदर भाटी का गुर्गा बताया जा रहा है (Sunder Bhati Atiq Ahmad Ashraf).
सुंदर भाटी वर्तमान में सोनभद्र जेल में बंद है (Sunder Bhati in Sonbhadra Jail). पुलिस को शक है कि अतीक और अशरफ अशरफ की हत्या जिस जिगाना पिस्टल से हुई, वह सुंदर भाटी के नेटवर्क से ही सनी को दी गई थी.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुंदर भाटी पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, मारपीट के 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. भाटी को बीते साल ही हरेंद् प्रधान की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है (Sunder Bhati Crimes).