scorecardresearch
 
Advertisement

सौरभ राज जैन

सौरभ राज जैन

सौरभ राज जैन

सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain) भारतीय टेलीविजन जगत के उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने अपनी गहरी आवाज, प्रभावशाली व्यक्तित्व और आध्यात्मिक किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्हें खासतौर पर पौराणिक धारावाहिकों में निभाए गए किरदारों के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने आधुनिक धारावाहिकों, रियलिटी शोज और वेब सीरीज में भी अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

सौरभ राज जैन का जन्म 1 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही पूरी की और इसके बाद गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट की पढ़ाई की. अभिनय में रुचि उन्हें बचपन से ही थी और कॉलेज के दिनों में उन्होंने मॉडलिंग और टीवी एड्स से अपने करियर की शुरुआत की.

सौरभ ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी सीरियल "कसौटी जिदगी की" से की थी. इसके बाद उन्होंने "उतरन", "परिचय", "जय श्री कृष्ण", और "चंद्रगुप्त मौर्य" जैसे धारावाहिकों में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली "महाभारत" (2013) में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर.

सौरभ राज जैन का नाम पौराणिक किरदारों के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है. उन्होंने टीवी पर तीन बड़े देवताओं की भूमिका निभाई जिनमें 'जय श्री कृष्ण' और 'देवों के देव…महादेव' भगवान विष्णु, 'महाभारत' (स्टार प्लस) में भगवान कृष्ण, 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' मेें भगवान शिव प्रमुख हैं. इन भूमिकाओं में उनका शांत, आध्यात्मिक और गूंजती आवाज वाला अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया.

सौरभ सिर्फ पौराणिक किरदारों तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने पटियाला बेब्स, चंद्रगुप्त मौर्य, कर्मफल दाता शनि जैसे शोज़ में भी काम किया. इसके अलावा वह नच बलिए 9 (2019) में अपनी पत्नी रिद्धिमा जैन के साथ नजर आए और खतरों के खिलाड़ी 11 में भी स्टंट करते दिखे.

हाल के वर्षों में सौरभ राज जैन ने वेब सीरीज और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. वे नई कहानियों और किरदारों को एक्सप्लोर करने में रुचि रखते हैं और इस माध्यम में भी अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाना चाहते हैं.

सौरभ ने रिद्धिमा जैन से शादी की है और उनके दो जुड़वां बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.

 

और पढ़ें

सौरभ राज जैन न्यूज़

Advertisement
Advertisement