शहजादा धामी (Shehzada Dhami) एक अभिनेता हैं. उन्हें ये 'जादू है जिन्न का', 'छोटी सरदारनी', 'शुभ शगुन' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. धामी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में एंट्री करने वाले हैं.
धामी ने अपने करियर की शुरुआत 2020 में स्टारप्लस की फैंटेसी ड्रामा सीरीज 'ये जादू है जिन्न का!' से की, जहां उन्होंने रेहान खान का किरदार निभाया था. 2021 में, उन्होंने कलर्स टीवी के 'छोटी सरदारनी' में परमजीत 'परम' सिंह गिल का किरदार निभाया. हालांकि, उन्होंने सीरीज छोड़ दी और उनकी जगह विनीत रैना ने ले ली. उसी वर्ष, उन्होंने अपना पहला गाना रिलीज किया जिसका शीर्षक था 'शहजादा'.
साल 2024 में टीवी की दुनिया में बहुत सारा ड्रामा और सरप्राइज देखने को मिला. इस साल कई सारे टीवी के सितारों की जिंदगी में कॉन्ट्रोवर्सी हुई. तो क्यों न एक बाद साल को अलविदा कहने से पहले रिकॉल करें वो मोमेंट जो बने हेडलाइन.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से फेम पाने वाले एक्टर शहजादा धामी ने भी सलमान के शो में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली. लेकिन प्रीमियर डे के दिन ही शहजादा का दर्द छलका.