सरजू को सरयू (Saryu River) के नाम से भी जाना जाता है. यह भारतीय राज्य उत्तराखंड में मध्य कुमाऊं क्षेत्र से बहने वाली एक प्रमुख नदी है. सरमुल से निकलने वाली सरयू कपकोट, बागेश्वर और सेराघाट शहरों से होकर पंचेश्वर में महाकाली से बहती है. सरयू शारदा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है. यह नदी पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों के बीच दक्षिण-पूर्वी सीमा बनाती है. नदी के पूरे जलग्रहण क्षेत्र में समशीतोष्ण और उपोष्णकटिबंधीय वन हैं.
सरयू सरमुल नाम के स्थान से निकलती है, जो उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के सुदूर उत्तर में स्थित है.
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में 12 से 24 नवंबर तक “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” नाम की 180 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने जा रही है. इसका नेतृत्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे. यह यात्रा अयोध्या की सरयू से शुरू होकर प्रयागराज के संगम तक जाएगी.
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी डेंगी नाव पलट गई. नाव में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे. नाव पलटते ही चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया. यह हादसा बरहज थाना क्षेत्र के घाट पर हुआ, जहां श्रद्धालु स्नान, दान और पूजा अर्चना के लिए आए थे.
अयोध्या एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच रही है, जहां सरयू नदी के तट पर 2100 महिलाओं ने एक साथ भव्य सरयू आरती और दीपदान किया. इस आयोजन में स्वयं सहायता समूहों और वंचित समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आज तक संवाददाता समक्ष श्रीवास्तव के अनुसार, '2100 महिलाएं जो वंचित समाज से आती हैं, स्वयं सहायता ग्रुप से आती हैं वो सब यहाँ एकत्रित हैं.'
अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर 93.200 मीटर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर है. तेज बारिश से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और लोग ऊंचाई वाले स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
कैलाश पर्वत से एक विशेष रिपोर्ट में मानसरोवर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। बताया गया है कि मानसरोवर ब्रह्मा के मन से बना है और यहीं से सरयू, सतलुज, सिंधु और ब्रह्मपुत्र जैसी प्रमुख नदियां निकलती हैं। यह सरोवर लगभग 15,100 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक मीठे पानी की झील है, जिसका मुख्य स्रोत कैलाश है।
कैलाश पर्वत के पास स्थित मानसरोवर का उल्लेख रामायण में मिलता है, जिसके अनुसार यह सरोवर ब्रह्मा के मन से बना है। यहीं से अयोध्या तक बहने वाली सरयू नदी के साथ-साथ सिंधु, सतलुज और ब्रह्मपुत्र भी निकलती हैं। लगभग 15,100 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस मीठे पानी की झील के जल को गंगा जल की तरह पवित्र माना जाता है, लेकिन अब इसमें स्नान करने की अनुमति नहीं है।
हनुमानगढ़ी के महंत प्रेमदास पहली बार भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीरामलला के दर्शन को पहुंचे, अयोध्या में रचा गया नया आध्यात्मिक इतिहास.
अयोध्या में रामनवमी पर भव्य उत्सव मनाया जा रहा है. सुबह रामलला का सूर्य तिलक हुआ और भव्य श्रृंगार किया गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंच रही है. सरयू घाट पर दीपोत्सव की तैयारियां चल रही हैं. ड्रोन से श्रद्धालुओं पर सरयू जल की बारिश की जा रही है. देखिए VIDEO