scorecardresearch
 
Advertisement

प्रधान बरुआ

प्रधान बरुआ

प्रधान बरुआ

Politician

प्रधान बरुआ (Pradan Baruah) भारतीय जनता पार्टी के एक राजनेता हैं. वह नवंबर 2016 से लखीमपुर सीट से 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए हैं. मौजूदा सदस्य सर्बानंद सोनोवाल के मई 2016 में सीट से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने नवंबर 2016 में उपचुनाव जीता. वह पहले धेमाजी जिले के धेमाजी विधानसभा क्षेत्र (नंबर 113) से असम विधान सभा के सदस्य थे.

पहले, बरुआ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे, लेकिन 2016 में हिमंत बिस्वा सरमा के साथ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से अलग हो गए.

उनका जन्म 30 अप्रैल 1965 को असम के धेमाजी में हुआ था.

उनकी पत्नी अरुणिमा बरुआ है और उनके दो बच्चे हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement