scorecardresearch
 
Advertisement

पूजा रानी

पूजा रानी

पूजा रानी

पूजा रानी, भारतीय बॉक्सर

पूजा रानी बोहरा (Pooja Rani Bohra) एक भारतीय मिडिलवेट बॉक्सर (Middleweight Boxer) हैं. उन्होंने 2014 एशियाई खेलों में 75 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal ) जीता. साथ ही, 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 में स्वर्ण पदक (Gold Medal)भी हासिल किया (Pooja Rani Medals).

पूजा रानी का जन्म 17 फरवरी 1991 (Date of Birth) को दमयंती देवी और राजबीर सिंह के घर हुआ (Family). पूजा हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) जिले के निमरीवाली गांव की रहने वाली हैं. पूजा रानी ने बहुत कम उम्र में अपने शहर के हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी (Hawa Singh Boxing Academy) में शामिल होने का साहस किया और  इसे अपने पिता और परिवार से गुप्त रखा.

बॉक्सिंग में पूजा रानी को पहली सफलता 2009 में मिली, जब उन्होंने राज्य चैंपियनशिप में हरियाणा की एक प्रमुख मुक्केबाज प्रीति बेनीवाल (Boxer Preeti Beniwal) को हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद वह एक युवा राज्य चैंपियन बन गईं. पूजा ने 2009 में नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप (National Youth Boxing Championship) भी जीती,  जिसके बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गईं (Pooja Rani Winning).

जीत का सिलसिला जारी रखते हुए पूजा ने चीन (China) के वूलांचाबू में 7वीं एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Women Boxing championship), कोरिया (Korea) के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों (17th Asian Games) में साथ ही वर्बास में आयोजित तीसरे राष्ट्र कप (3rd Nations cup) में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2012 (Asian Boxing Championships 2012) और इसी साल, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अराफुरा खेलों (Arafura Games Australia) में रजत पदक जीता. उस जीत के बाद वह रियो ओलंपिक 2016 (Pooja Rani Rio Olympics 2016) के लिए क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक बन गई.

हालांकि, मई 2016 में एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (AIBA Women's World Boxing Championships) के दूसरे दौर में रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहीं. उस हार के बावजूद  पूजा ने 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनकर खुद को साबित किया (First Indian Boxer 2020 Summer Olympics). उन्हें 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों (2014 Commonwealth Games) में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिला लेकिन दुर्भाग्य से प्रसिद्ध अंग्रेजी मुक्केबाज सवाना मार्शल (English boxer Savannah Marshal) से हार गईं.

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @BoxerPooja है और फेसबुक पेज का नाम Pooja Rani Bohra है. इंस्टाग्राम पर वह poojabohra75 यूजरनेम से एक्टिव हैं
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement