टीवी एक्ट्रेस निशा रावल का बीते दिनों अपने बेटे संग एक वीडियो सामने आया था. मुंबई में हुए इवेंट को मां-बेटे ने अटेंड किया था. वहां पैप्स को पोज देते हुए उनका बेटा कविश मां को प्यार करने लगता है. उन्हें Kiss करने लगता है. वीडियो देख यूजर्स ने उनके 7 साल के बेटे को खूब ट्रोल किया था.
पैप्स को पोज देते हुए उनका बेटा कविश मां को प्यार करने लगता है. उन्हें Kiss करने लगता है. वीडियो देख यूजर्स ने उनके 7 साल के बेटे को खूब ट्रोल किया था.
पॉपुलर एक्ट्रेस निशा रावल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में तलाक के बाद बदली जिंदगी पर बात की.
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल की 2021 में करण मेहरा संग शादी टूटी थी. वो बेटे काविश की अकेले परवरिश कर रही हैं.
Nisha Rawal- Karan Mehra controversy: निशा रावल या रोहित सेठिया की ओर से इसपर अबतक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. करण मेहरा और निशा रावल की शादी 24 नवंबर, 2012 में हुई थी. इनका एक बेटा है, जिसका नाम कविश मेहरा है. मई 2021 तक दोनों हंसी-खुशी एक-दूजे के साथ रह रहे थे.
करण ने मीडिया में पत्नी निशा रावल को एक्स्पोज करते हुए कहा कि निशा किसी रोहित साटिया नाम के लड़के को डेट कर रही हैं. काफी समय से वह हमारे साथ था. उसने मुझे निशा का राखी भाई कहकर खुद का परिचय दिया था. उसका कहना था कि निशा का कन्यादान भी उसी ने ही किया है. मैं समझ नहीं पा रहा था कि यह आखिर कब हुआ.