टीवी एक्ट्रेस निशा रावल का बीते दिनों अपने बेटे संग एक वीडियो सामने आया था. मुंबई में हुए इवेंट को मां-बेटे ने अटेंड किया था. वहां पैप्स को पोज देते हुए उनका बेटा कविश मां को प्यार करने लगता है. उन्हें Kiss करने लगता है. वीडियो देख यूजर्स ने उनके 7 साल के बेटे को खूब ट्रोल किया था.