scorecardresearch
 
Advertisement

निकिता रॉय | मूवी

निकिता रॉय | मूवी

निकिता रॉय | मूवी

'निकिता रॉय' (Nikita Roy Movie), एक हिंदी सुपरनेचुरल/मेंटल थ्रिलर फिल्म है, जिसे कुश सिन्‍हा ने निर्देशित किया है. यह फिल्म सोनाक्षी सिन्हा की पहली निर्देशकीय पहल है. फिल्म के लेखक पवन किर्पलानी और अंकुर तक्रानी हैं. निक्की-विकी भगनानी और निकिता पई फिल्म्स इसके निर्मादा है. 

फिल्म पहले 30 मई 2025 को रिलीज होना था लेकिन अब 27 जून 2025 को रिलीज होगी. सोनाक्षी सिन्हा फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर में है. उन्होंने इन्‍वैस्टीगेटिव ऑफिसर निकिता रॉय का रोल निभाया है. साथ ही अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर सहायक भूमिका में है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement