टाइम के CEO ऑफ द ईयर के लिए नील मोहन का नाम चुना गया है. नील मोहन साल 2023 से YouTube CEO की कमान संभाल रहे हैं. टाइम ने नील मोहन के बारे में लिखा है कि वह इस दुनिया में सबसे ज्यादा ध्यान भटकाने वाली मशीन के पायलट हैं. आइए नील मोहन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.