नरेंद्र बुडानिया (Narendra Budania) राजस्थान के चुरू जिले से कांग्रेस (Congress) के एक राजनेता हैं. वह 1985, 1996 और 1998 में चुरू निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे. वह 2012 से 2018 तक राजस्थान में राज्यसभा सदस्य रहें थे. बुडानिया का जन्म 5 जुलाई 1956 को राजस्थान के जिला चूरू के दुधवा खारा गांव में हुआ था. नरेंद्र बुडानिया ने अपने छात्र जीवन के दौरान ही राजनीति में रुचि दिखानी शुरू कर दी और लोहिया पीजी में छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए. मुख्यधारा की चुनावी राजनीति में, उन्होंने ग्राम पंचायत दुधवाखारा, चूरू के सरपंच के रूप में चुने जाने से शुरुआत की.
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव के सरकारी स्कूल से पूरी की और बाद में आगे की पढ़ाई के लिए चूरू चले गए. उन्होंने लोहिया कॉलेज, चूरू से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और एलएलबी राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से की.
उन्होंने 1980 में कनक बुडानिया से शादी की और उनके दो बेटे हैं.