scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन मजनू

मिशन मजनू

मिशन मजनू

Film

मिशन मजनू (Mission Majnu, Film) एक आगामी हिंदी-भाषा की जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्देशक शांतनु बागची (Shantanu Bagchi) हैं (Mission Majnu Director) और रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता इसके निर्मिता हैं (Mission Majnu Producers). फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. साथ ही, परमीत सेठी, शारिब हाशमी, मीर सरवर, जाकिर हुसैन, कुमुद मिश्रा और अर्जन बाजवा ने सहायाक भूमिकाओं में नजर आएंगे (Mission Majnu Star Cast).

फिल्म की कहानी परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बथेजा ने लिखा है (Mission Majnu Writer).

फिल्म, भारत के सबसे बड़े गुप्त ऑपरेशन की अनकही कहानी पर आधारित है (Mission Majnu Story). फिल्म का प्रीमियर 20 जनवरी 2023 को नेटफ्लिक्स पर होगा (Mission Majnu release on Netflix). फिल्म की घोषणा दिसंबर 2020 में की गई थी (Mission Majnu Announcement). 

प्रिंसिपल फोटोग्राफी फरवरी 2021 में लखनऊ में शुरू हुई और सितंबर 2021 में इसकी शूटिंग पूरी हुई. पहले फिल्म को 13 मई 2022 रिलीज करना था, लेकिन इसे बढ़ा कर 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन फिर से इसे बढ़ा दिया गया.

 

और पढ़ें

मिशन मजनू न्यूज़

Advertisement
Advertisement