scorecardresearch
 
Advertisement

मेरिको

मेरिको

मेरिको

मैरिको लिमिटेड (Marico) एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है. यह हेल्थ, ब्यूटी और वेलनेस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बनाता है. इसका मुख्यलय मुंबई में स्थित है साथ ही, मैरिको एशिया और अफ्रीका के 25 से अधिक देशों में मौजूद है. मैरिको के पास हेयर केयर, स्किन केयर, एडिबल ऑयल, हेल्थ फूड, मेल ग्रूमिंग और फैब्रिक केयर की श्रेणियों में उत्पाद तैयार करता है.

2019-2020 तक, कंपनी ने 7,315 करोड़ का कारोबार किया. मैरिको की भारत में 8 फैक्ट्रियां हैं जो पुडुचेरी, पेरुंदुरई, कांजीकोड, जलगांव, पालधी, देहरादून, बद्दी और पोंटा साहिब में स्थित हैं.

हर्ष मारीवाला इस कंपनी के अध्यक्ष हैं. सौगत गुप्ता ने मार्च 2014 तक में प्रबंध निदेशक की भूमिका निभाई और वर्तमान में इस संगठन के एमडी और सीईओ हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement