scorecardresearch
 
Advertisement

लिवरपूल

लिवरपूल

लिवरपूल

लिवरपुल (Liverpool) इंग्लैंड के उत्तर-पश्चिम भाग में मर्सीसाइड काउंटी में स्थित एक प्रमुख शहर और बंदरगाह है. यह ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, और औद्योगिक दृष्टिकोण से एक अत्यंत महत्वपूर्ण शहर माना जाता है. लिवरपुल की पहचान विश्वभर में उसकी संगीत विरासत, फुटबॉल क्लब्स और समृद्ध समुद्री इतिहास के लिए होती है.

लिवरपुल की स्थापना 1207 ईस्वी में हुई थी, जब इसे एक 'बोरो' (borough) का दर्जा मिला. 18वीं और 19वीं सदी में यह शहर ब्रिटेन के औद्योगिक क्रांति के दौरान एक प्रमुख बंदरगाह बन गया. अटलांटिक महासागर के पार व्यापार, विशेष रूप से अमेरिका और कैरेबियन देशों के साथ, इस शहर को आर्थिक दृष्टि से समृद्ध बनाया. हालांकि, इस काल में लिवरपुल का नाम ट्रांस-अटलांटिक दास व्यापार से भी जुड़ा रहा.

लिवरपुल को 'द बीटल्स' के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है. यह विश्व प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड 1960 के दशक में इसी शहर से उभरा और आज भी 'द कैवर्न क्लब' जैसे स्थान पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

इसके अलावा, लिवरपुल को 2008 में यूरोप की सांस्कृतिक राजधानी (European Capital of Culture) का खिताब भी मिला.

लिवरपुल में दो प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब्स भी है- लिवरपुल एफ.सी. और एवर्टन एफ.सी.. लिवरपुल एफ.सी. को विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त है और इसके प्रशंसक दुनिया भर में फैले हुए हैं. एनफील्ड (Anfield) और गुडिसन पार्क (Goodison Park) क्रमशः दोनों क्लबों के स्टेडियम हैं.

लिवरपुल में पर्यटन स्थलों में एल्बर्ट डॉक (Albert Dock), द बीटल्स स्टोरी म्यूजियम, लिवरपूल कैथेड्रल, मर्सीसाइड म्यूजियम, टे़ट लिवरपूल, और फेरी क्रॉस द मर्सी टूर शामिल है.

लिवरपुल में कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हैं जैसे कि यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपुल और लिवरपूल जॉन मूर यूनिवर्सिटी. यह शहर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, समुद्री व्यापार, डिजिटल मीडिया और टूरिज़्म जैसे क्षेत्रों में तेजी से विकसित हो रहा है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement