scorecardresearch
 
Advertisement

कफील खान

कफील खान

कफील खान

कफील खान एक डॉक्टर हैं (Dr Kafeel Khan). वह उत्तर प्रदेश के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी मेडिकल कॉलेज), गोरखपुर में लेक्चरर थें. डॉ कफील खान के खिलाफ लखनऊ में एक FIR दर्ज कराई गई है. उनपर आरोप लगाया है कि वह और उनके साथी 'योगी सरकार और केंद्र के खिलाफ साजिश' रच रहे हैं. ये FIR लखनऊ के एक व्यापारी मनीषा शुक्ला की शिकायत पर दर्ज की गई है. मनीषा शुक्ला के मुताबिक उसने चार-पांच लोगों को 'दंगा कराकर सरकार को उखाड़ फेंकने' की बात करते सुना था. साथ ही, वो लोग इस दौरान कफील खान और उनकी लिखी एक किताब का जिक्र कर रहे थे.

मनीषा के मुताबिक उस किताब पर किसी लेखक या प्रकाशक का नाम नहीं था. किताब में गोरखपुर (Gorakhpur) के BRD मेडिकल कॉलेज में अगस्त, 2017 में हुई बच्चों की मौत के बारे में और उस मामले में कफील खान को फंसाने की साजिश जैसी बातें लिखी थीं. व्यापारी का कहना है कि उस किताब में सांप्रदायिक दंगे फैलाने के मकसद से सरकार के खिलाफ भड़काने वाली बातें लिखी थीं (Kafeel Khan Book).

दरअसल, अगस्त 2017 में गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में दर्जनों बच्चों की मौत होने की खबर आई थी. कहा गया था कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई. कफील खान उस वक्त मेडिकल कॉलेज में बतौर बाल रोग विशेषज्ञ तैनात थे. उन पर लापरवाही का आरोप लगा था. 3 सितंबर 2017 को उन्हें जेल भेज दिया गया था. 25 अप्रैल 2018 को कफील जमानत पर रिहा हुए. दोबारा 31 जुलाई, 2019 को कफील खान फिर सस्पेंड कर दिए गए. इस बार आरोप था कि वे बहराइच हॉस्पिटल में दूसरे डॉक्टर्स की ड्यूटी में दखलंदाजी कर रहे थे. दिसंबर, 2019 में उन्हें CAA के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में रासुका के तहत उनको फिर गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इस मामले में कोर्ट ने कफील के खिलाफ आपराधिक धाराओं में कार्रवाई को रद्द कर दिया था. लेकिन कफील खान को कुछ महीने तक जेल में रहना पड़ा था (Kafeel Khan Case).

खान का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. उन्होंने केएमसी, मणिपाल, कर्नाटक से एमबीबीएस और एमडी (बाल रोग) किया. खान ने एसएमआईएमएस, गंगटोक (सिक्किम) में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम किया है. उन्हें 8 अगस्त 2016 को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर के रूप में स्थायी कमीशन मिला था. 

खान की पत्नी एक डॉक्टर हैं जो एक निजी क्लिनिक चलाती हैं. उनकी एक छोटी बेटी भी है (Kafeel Khan Family).

और पढ़ें

कफील खान न्यूज़

  • डॉ. कफील खान की किताब विवाद में क्यों?

    शिकायतकर्ता मनीषा का आरोप है कि 'चार-पांच लोग डॉक्टर कफील खान और उनकी लिखी किताब का नाम लेकर दंगा कराने' की बात कर रहे थे. मनीष की शिकायत के आधार पर कफील खान और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कृष्णानगर थाने में 1 दिसंबर को FIR दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement