ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) बीजेपी की एक राजनेता हैं. वह कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नागौर लोकसभा क्षेत्र से 15वीं लोकसभा (2009-2014) के लिए चुनी गईं थी. मिर्धा सितंबर 2023 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.
मिर्धा का जन्म 26 जुलाई 1972 को हुआ था.