होंडा शाइन भारतीय टू-व्हीलर मार्केट की सबसे लोकप्रिय 125cc बाइक में से एक है. होंडा ने इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया है, जिन्हें स्टाइलिश लुक, शानदार माइलेज और आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस एक ही बाइक में चाहिए. लॉन्च के बाद से ही Shine लगातार बिक्री के मामले में टॉप पर रही है और लाखों ग्राहकों का भरोसा जीत चुकी है.
Honda Shine में 123.94cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो लगभग 10.5 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसमें इस्तेमाल हुई eSP (Enhanced Smart Power) टेक्नोलॉजी बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज देती है. यही वजह है कि Shine अपने सेगमेंट में 60-65 kmpl तक का माइलेज आराम से निकाल लेती है.
इसके फीचर्स की बात करें तो LED हेडलैंप और डिजिटल-एनालॉग कंसोल, CBS (Combi Brake System) से ज्यादा सेफ ब्रेकिंग, 5-स्पीड गियरबॉक्स से स्मूद ड्राइविंग, आरामदायक सीट और बेहतरीन सस्पेंशन शामिल है.
Honda Shine दो वेरिएंट्स में आती है, Drum और Disc. इनकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹79,800 से ₹84,800 (दिल्ली) के बीच है. अलग-अलग कलर ऑप्शन और लो-मेंटेनेंस कॉस्ट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.