भारत की जलपरी कही जाने वाली धीनिधि देसिंघु (Dhinidhi Desinghu, Swimmer) पेरिस ओलंपिक 2024 में 14 वर्ष की उम्र में सबसे युवा प्रतियोगी हैं. साथ ही एथलेटिक्स में 29 खिलाड़ियों के साथ भारतीय दल में सबसे बड़ा योगदानकर्ता है.
12 अगस्त 2009 को चेन्नई (Chennai) में जन्मी धिनिधि देसिंघु पेरिस में सबसे कम उम्र की भारतीय ओलंपियन हैं और ओलंपिक में भाग लेने वाली भारत की दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. अपने पिता, पूर्व तैराक देसिंघु चेट्टी के मार्गदर्शन में उन्होंने स्थानीय और राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं में जल्द ही अपनी पहचान बना ली.