scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • डिटेक्टिव शेरदिल | मूवी

डिटेक्टिव शेरदिल | मूवी

डिटेक्टिव शेरदिल | मूवी

डिटेक्टिव शेरदिल | मूवी

फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' (Detective Sherdil) में अभिनेता दिलजीत दोसांझ पहली बार एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आधारित है और इसका ट्रेलर 10 जून 2025 को रिलीज किया गया. दिलजीत इस रहस्य-थ्रिलर फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक रवि छाबरिया हैं.

ट्रेलर की शुरुआत बुडापेस्ट में एक अरबपति की हत्या से होती है, जिसकी भूमिका बोमन ईरानी निभा रहे हैं. दिलजीत, 'डिटेक्टिव शेरदिल' के रूप में, अपनी सह-जांचकर्ता नताशा, जिसका किरदार डायना पेंटी निभा रही हैं, के साथ अपराध स्थल पर पहुंचते हैं. वहां दिलजीत कई पारिवारिक सदस्यों से मिलते हैं जो इस उद्योगपति की हत्या के संभावित संदिग्ध हो सकते हैं.

हत्यारे की गुत्थी के साथ-साथ फिल्म में दिलजीत की रंगीन और मजेदार शख्सियत भी देखने को मिलती है, जो खुद को पश्चिम के लिए 'शरलॉक' और भारतीयों के लिए 'ब्योमकेश' कहकर बुलाते हैं. दो मिनट 36 सेकंड का यह ट्रेलर रहस्य और धोखे के ऐसे खेल को दर्शाता है जिसमें हर संदिग्ध के पास कोई न कोई राज छिपा है और हर नया खुलासा कहानी को नया मोड़ देता है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement