निर्देशक सेजल शाह द्वारा निर्देशित 'कोस्टाओ' (Costao) फिल्म निडर सीमा शुल्क अधिकारी श्री कोस्टाओ फर्नांडिस के जीवन से प्रेरित है, जिन्होंने 1990 के दशक में गोवा के सबसे शक्तिशाली तस्करी नेटवर्क को चुनौती दी थी.
टीजर एक जबरदस्त ‘डेविड बनाम गोलियत’ जैसी लड़ाई की झलक देता है, जिसमें अभिनेता नवाज़ुद्दीन का किरदार सफेद यूनिफॉर्म में दिखाया गया है.
धमाकेदार डायलॉग्स के साथ इमोशनल डेफ्थ और गोवा के सबसे कुख्यात सोने के तस्कर के साथ आमने-सामने की टक्कर को फिल्माया गया है.