scorecardresearch
 
Advertisement

चराइदेव

चराइदेव

चराइदेव

चराइदेव (Charaideo) असम राज्य का एक प्रशासनिक जिला है (District of Assam). 15 अगस्त 2015 को असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इसे औपचारिक रूप से राज्य का एक नया जिला घोषित किया था. इसे सोनारी (Sonari) के प्रशासनिक मुख्यालय के रूप में शिवसागर जिले से अलग करके बनाया गया है (Formation of Charaideo District). यह ऊपरी असम डिवीजन के अंतर्गत आता है. जिले का कुल क्षेत्रफल 1,069 वर्ग किलोमीटर है (Charaideo Area).

चराइदेव की स्थापना पहले अहोम राजा चाओलुंग सुकफा ने की थी. चराइदेव नाम की उत्पत्ति ताई-अहोम शब्द चे राय दोई या दोई चे राय से हुई है जिसका अर्थ है पहाड़ियों पर चमकता शहर (Meaning of Charaideo ). 

जिले की जनसंख्या लगभग 4,71,418 है (Charaideo Population) और जनसंख्या घनत्व 440 व्यक्ति प्रति किमी है (Charaideo Density). इस जिले में असम का एक लोकसभा क्षेत्र, जोरहाट है और दो विधानसभा क्षेत्र, महमरा और सोनारी है (Charaideo Constituencies).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement