scorecardresearch
 
Advertisement

अशोक मित्तल

अशोक मित्तल

अशोक मित्तल

अशोक मित्तल, उद्यमी

अशोक कुमार मित्तल (Ashok Kumar Mittal, Businessman), एक उद्यमी हैं और लवली यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं (Chancellor of lovely university). उन्हें आम आदमी पार्टी ने मार्च 2022 में राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया (Ashok Mittal, Candidate AAP)  

अशोक मित्तल का जन्म 10 सितंबर 1964 को पंजाब (Punjab) में हुआ था (Ashok Mittal Age). उनके पिता का नाम बलदेव राज मित्तल है. अशोक के दो भाई हैं- रमेश मित्तल और नरेश मित्तल (Ashok Mittal Family). उन्होंने जालंधर के एक सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है और डीएवी कॉलेज (DAV College) से स्नातक हुए. उन्हेंने अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की (Ashok Mittal Education). 

पढ़ाई के बाद वे अपने पिता के कारोबार से जुड़ गए. बाद में मित्तल ने लवली ऑटो के नाम से अपना एक अलग बिजनेस शुरु किया. बाद में अशोक मित्तल ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखते हुए 2001 में पंजाब के फगवाड़ा (Phagwara, Punjab) में लवली कॉलेज की स्थापना की जो बाद में यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित हो गया, जिसका नाम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी है (Lovely Professional University Foundation Date).   

यह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में से एक है. लगभग 600 एकड़ में फैली इस यूनिवर्सिटी में 50 से ज्यादा देशों के छात्र पढ़ते हैं (LPU).

अशोक मित्तल की पत्नी का नाम रश्मि मित्तल (Rashmi Mittal) है और वो लवली यूनिवर्सिटी की को-चांसलर हैं (Co-Chancellor of LPU).
 

और पढ़ें

अशोक मित्तल न्यूज़

Advertisement
Advertisement