scorecardresearch
 
Advertisement

अंजनी सोरेन

अंजनी सोरेन

अंजनी सोरेन

President, JMM Odisha

अंजनी सोरेन (Anjani Soren) झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन की बेटी हैं. वह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छोटी बहन हैं. जेएमएम ने 28 मार्च 2024 को अंजनी सोरेन को आम चुनाव के मद्देनजर ओडिशा की मयूरभंज लोकसभा सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है. अंजनी का मुकाबला बीजेपी के नबा चरण माझी और बीजेडी के सुदाम मार्ंडी से होगा, जो कभी ओडिशा में झामुमो के नेता थे.

झामुमो की ओडिशा इकाई के प्रवक्ता शिवाजी मौलिक के अनुसार झारखंड के सीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया. 

अंजनी सोरोन झामुमो की ओडिशा इकाई की अध्यक्ष बनी (Anjani Soren, President JMM Odisha). वह दूसरी बार मयूरभंज से चुनाव लड़ेंगी. पिछले आम चुनाव में वह कुल वोट शेयर का 11.78 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं. बीजेपी के बिश्वेश्वर टुडू ने 42.1 फीसदी वोटों के साथ सीट जीती, जबकि बीजेडी दूसरे स्थान पर रही.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement