scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: Dutee Chand और Sandeep Chaudhary खेलों के महाकुंभ में कर पाएंगे कमाल?

Tokyo Olympics: Dutee Chand और Sandeep Chaudhary खेलों के महाकुंभ में कर पाएंगे कमाल?

पूरे देश को उम्मीद है कि इस बार के टोक्यो ओलंपिक (Olympic Games Tokyo 2020) से भारत के एथलीट ज्यादा से ज्यादा पदक जीत कर लाएंगे. एथलीटों के हौसला बढ़ाने के लिए अलग-अलग क्षेत्र से लोकप्रिय और प्रभावशाली लोग ट्वीट और वीडियो साझा कर रहे हैं. फर्राटा धावकि दुती चंद (Dutee Chand) और पैरा एथलीट संदीप चौधरी (Sandeep Chaudhary) से देशवासियों को काफी ज्यादा उम्मीद भी है. दुती 100 मीटर और 200 मीटर दोनों स्पर्धाओं में तमगे के लिए दौड़ लगाएंगी. हाल ही में ओड़िशा सरकार ने दुती को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna) के लिए भी नॉमिनेट किया है. संदीप चौधरी जैवलिन थ्रो में मेडल के लिए जोरआजमाइश करेंगे. संदीप ने साल 2018 में इंडोनेशिया में हुए पैरा एशियन गेम्स में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement