scorecardresearch
 
Advertisement

कई राज्यों में खोले गए स्कूल, बच्चों में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई फिक्र, देखें देश की बात

कई राज्यों में खोले गए स्कूल, बच्चों में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई फिक्र, देखें देश की बात

कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होते ही देश भर के स्कूलों में पड़े ताले खुलने लगे हैं, या फिर खुलने की तैयारी में है. हिमाचल, पंजाब और हरियाणा ने तो पहले ही स्कूल खोल दिए थे. लेकिन इसका नतीजा ये हुआ कि इन राज्यों में स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई, जो हिंदुस्तान के हर माता-पिता की टेंशन बढ़ा रही हैं. देश के करीब 10 राज्यों ने बच्चों के स्कूल खोल दिए हैं तो गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन इन तैयारियों के बीच कई राज्यों से बच्चों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. कोरोना काल में स्कूल खोलने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. देखिए देश की बात.

As coronavirus cases have begun to witness a declining trend in India, several states are planning to reopen schools and colleges. Some states reopened schools way earlier and as a result, COVID infection cases were reported from those states. The big question is, is it now completely safe to reopen schools and colleges? Watch this report.

Advertisement
Advertisement