हिंदू मान्यता के अनुसार मां पार्वती के नौ रूपों को नवदुर्गा कहा जाता है. हर रूप के अलग-अलग मायने हैं. हर देवी के चमत्कार की अलग-अलग कहानी है. पाप का नाश और धर्म की स्थापना ही सभी देवियों का मूल मंत्र है. जानें मां के नौ रूपों की महिमा.