क्यों नामुमकिन है नारायण साईं को पकड़ना? गैर जमानती वारंट जारी होने के चौबीस घंटे बाद भी रेप का आरोपी फरार है. वो पुलिस के देखते ही देखते गायब हो गया था और आज पुलिस के ही सामने चुनौती बनकर खड़ा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक भागेगा नारायण साईं और क्यों नामुमकिन हो गया है उसे पकड़ना.