scorecardresearch
 
Advertisement

300 में से 300 अंक! देखें JEE Mains में Siddhant Mukherjee ने कैसे रचा इतिहास

300 में से 300 अंक! देखें JEE Mains में Siddhant Mukherjee ने कैसे रचा इतिहास

राजस्थान का कोटा इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग का हब माना जाता है. यहां हजारों बच्चे आते हैं कि वो यहां के नामी कोचिंग इस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर और पढ़ाई करके अपने सपने को पूरा कर सकेंगे. कुछ ऐसा ही सपना लेकर सिद्धांत मुखर्जी 2019 में कोटा पहुंचे थे. उनका सपना था आईआईटी इंजीनियर बनने की सिद्धांत ने 10वीं की परीक्षा में 98.4 फीसदी अंक हासिल किए. लेकिन सिद्धांत मे अपनी 12वीं की पढ़ाई और इंजीनियरिंग दोनों पर साथ साथ ध्यान दिया. जेईई मेन्स में 100 पर्सेंटाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए. देखें रिपोर्ट.

Kota, the hub of coaching centres, has yet again set a record of 4 JEE Main toppers. A total of six candidates have scored 100 percentile. Siddhant Mukherjee, who is one of the other four 100 scorers, has also achieved 300 out of 300 marks. His only dream to be an IITian one day and preparing for JEE Advanced as well as class 12 exam. Watch report.

Advertisement
Advertisement