scorecardresearch
 
Advertisement

फटाफट: 370 हटाने के खिलाफ साथ आए 6 दल, कांग्रेस को लेकर असमंजस

फटाफट: 370 हटाने के खिलाफ साथ आए 6 दल, कांग्रेस को लेकर असमंजस

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ श्रीनगर में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत 6 दलों की कल बैठक हुई. इस बैठक में सभी दलों ने मिलकर पीपपुल्स एलायंस बनाने का ऐलान किया है. गुरुवार को फारुख अब्दुल्ला के गुपकार रोड स्थित आवास पर ये बैठक हुई जिसमें महबूबा मुफ्ती ने भी हिस्सा लिया. फारुख अब्दुल्ला के घर हुई इस बैठक में कांग्रेस की हिस्सेदारी पर असमंजस रहा. सूबे में पार्टी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर की बीमार होने की खबर है. बता दें कि पिछले साल 4 अगस्त को गुपकार रोड स्थित फारुख अब्दुल्ल्ला के आवास पर बैठक हुई थी जिसमें बीजेपी को छोड़कर सारी पार्टियां मौजूद रही थीं. देखिए खबरें फटाफट.

Opposition leaders in Kashmir, including former Chief Ministers Farooq Abdullah, Omar Abdullah and Mehbooba Mufti, met on Thursday in Srinagar and announced the formation of an alliance that will constitutionally fight the central government's August 5, 2019 decision to abrogate Article 370 of the Constitution that accorded special status to JK.

Advertisement
Advertisement