दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मद्देनजर हालात तनावपूर्ण हैं. किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती की गई है. सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शनकारियों की तादाद बढ़ गई है. पुलिस ने भी तैनाती बढ़ा दी है. पूरे इलाके की किलेबंदी की गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर आरएफ और पीएसी की तैनाती की गई है. 12 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर नेशनल हाइवे 24 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. देखें 500 खबरें.